आर अश्विन के 100 वे रेस्ट मैच।वो कल इंग्लैंड के खिलाफ100वा टेस्ट मैच खेलने वाले हे, उनके अलावा और तिन खिलाड़ी भी खेलने वाले हे अपनी 100वा रेस्ट मैच।

आर अश्विन के 100 वे रेस्ट मैच । अश्विन कल के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी रेस्ट क्रिकेट में 100 वा मैच खेलने वाले हे।इस मौजूदा सीरिज मैं भारत 3-1 से जीत चूका हे।

आर अश्विन के 100 वे रेस्ट मैच

37 साल के रवीचंद्रन आश्विन अपनी शानदार क्रिकेट
कैरियर  में एक और कीर्तिमान अपने नाम दर्ज़ करने वाले हे। वो अपनी रेस्ट क्रिकेट की पदार्पण नवम्बर 2011 को वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ़ किया था। इसी बीच वो अपने नाम पे कई रिकार्ड दर्ज़ किया हे।
अभी तक 14 ऐसे खिलाड़ी हे जो कुल भारत के लिए 100 रेस्ट मैच खेले हे।और कल अश्विन को मिलाके कुल 15  भारतीय खिलाड़ी हो जाएंगे। और आश्विन को मिलाके कुल तीसरा स्पिन गेंद बाज होंगे जो 100 टेस्ट मैच खेले हे,उनसे पहले अनिल कुंबले और हरबजन सिंह इए रिकार्ड बना चूके हे।और अश्विन पहला तमिल क्रिकेट खिलाड़ी हे जो 100वा टैस्ट मैच खेलने वाले हैं।



अश्विन ने मौजूदा इंग्लैड के खिलाफ सीरीज के राजकोट टेस्ट मैच में कुल 500 टेस्ट विकेट का कीर्ति मान अपने नाम दर्ज किया हे।इस रिकर्ड को अपने नाम करने में अश्विन ने सबसे कम टेस्ट पारी का सहारा लिया था। इस रिकार्ड के वजह से वो,श्रीलंका के महान स्पिन गेन्दबाज मुथैया मुरलीधरन के बाद अश्विन दुसरे खिलाड़ी हे जो तेजी से 500 विकेट अपने नाम दर्ज कर पाए हैं। और भारत में सबसे ज्यादा एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले मेंवो महान स्पिनर अनिल कुंबले के बराबरी पर खडे हे। अगर अश्विन अपनी खेल को ऐसे ही प्रदर्शन के साथ खेलते रहे तो कुंबले का रिकार्ड से भी आगे हो जाएंगे।



आईसीसी रैंकिंग

आइसीसी रेंकिंग को देखे तो, अश्विन वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई ओडीआई मैच नहीं खेला हे, लेकिन वो सिर्फ टेस्ट खेलते हुए नज़र आते हे। आइसीसी टेस्ट बॉलिंग रेंकिंग मैं वो दुसरे पायदान पे मौजूद हे,वही पहले पायदान पे भारत के ही  तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है।और वही आइसीसी टेस्ट ऑलराउंडर की सुची में भी अश्विन दुसरे पायदान पे मौजूद हे।और पहले पायदान पे उनके साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हे।इस सीरिज जीत के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंकतालिका मे पहला पायदान पे पहुंच गया है।


अश्विन के आलावा भी और तीन खिलाड़ी हे जो अपना अगला 100वा टेस्ट मैच खेलने वाले हे 


क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा हे जहा, तीन महान खिलाड़ी इसी हफ्ते में ही अपनी कैरियर के 100वा टेस्ट मैच खेलने वाले हैं।, उनमें से पहला नाम विपक्षी इंग्लैड टीम के ही खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो है। उनका प्रदर्सन इस सीरिज मैं कुछ ख़ास नहीं रहा,हो सकता हे वो पांचवे टेस्ट में अपने पुराने लय में लौट आए। वही बाकी दो खिलाड़ी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ केन विलियमसन और गेंदबाज टिम साउदी है। कीवी टीम फिलहला ऑस्ट्रेलिया के टीम के साथ अपने घर पे टेस्ट सीरीज खेल रहा हे। जिसमे दो मैच का टेस्ट सीरीज खेला जा रहा हे और ऑस्ट्रेलिया 1-0 से इस सीरिज मैं आगे हे।वही दुसरा टैस्ट मैच 8 से 12मार्च के बीच क्रिस्टचर्च में खेला जाएगा,जहा फेब फॉर में आने वाले खिलाड़ी केन विलियमसन और गेंदबाज टिम साउदी दोनो ही अपनी 100वा टेस्ट मैच खेलने वाले हे।


#INDVSENGLAND
#Ashwin100testmatch







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.